The final of 13th edition of IPL-2020 will be played at Dubai International Cricket Stadium in UAE. Final match will be played between MI and DC on November 10. Addressing the pre-match press conference in Abu Dhabi on November 09, Mumbai Indians skipper Rohit Sharma spoke about toss equation and team balance.
मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार आईपीएल का खिताब नाम करने के इरादे से दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम ने बदलाव करने के संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दे सकती है.
#RohitSharma #IPL2020final #ShreyasIyer